Ticker

6/recent/ticker-posts

रॉयल एनफील्ड ने सात देशो से अपनी 2.36 लाख बाइक को वापस मंगवाया


रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350, Bullet 350 और Classic 350 मोटरसाइकिलों को दुनिया के सात देशो से वापस बुलाया है | इशार्ट न देशो में भारत, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, न्यू ज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिआ और फ़िलीपीन्स शामिल है | 

यह सारी गाड़िया रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी रेंज की गाड़िया है और इनमें आने वाली समस्याएं भी कुछ हद तक एक जैसी है | कंपनी का मानना है की इन गाड़ियों में इग्निशन कोयल की खराबी हो सकती है जिसके चलते गाड़ी के इंजन में मिसफायरिंग की संभावना है जिसके वजह से गाड़ी की परफॉरमेंस में कमी आने के साथ इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट भी  हो सकता है | रॉयल एनफील्ड के अनुसार नियमित आतंरिक परीक्षण के दौरान इस दोष का पता चला और यह दिसंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच के बैच में उपयोग किये गए सामग्री में गड़बड़िया पायी गयी जो की एक बाहरी आपूर्तिकर्ता के द्वारा प्राप्त हुआ था |

इन समस्याओं के कारण रॉयल एनफील्ड ने मिटिओर 350, बुलेट 350,और क्लासिक 350, के 2.36 लाख मोटरसाइकिल रिकॉल कर ली है | हालांकि आर.ई. का कहना है की यह खराबी सभी मॉडल में नहीं होगी मगर रॉयल एनफील्ड ने अपने सुरक्षा नियम और एहतियाती उपाय के तौर पर सारे मॉडल सक्रिय तरीके से वापस बुलाने का फैसला लिया है |

इन गाड़ियों का परिक्षण कर उन ख़राब भाग को बदल जायेगा | रॉयल एनफील्ड का कहना है की 10% से भी कम मॉडल में यह खराबी आने की संभावना है |

रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम और स्थानीय डीलरशिप इस रिकॉल से प्रभावित ग्राहकों को संपर्क कर उनकी गाड़िया मंगवायी जाएँगी |

ऐसी ही खबरों के लिए हमे YouTubeInstagram और Facebook पर जरूर फॉलो करे |

Post a Comment

0 Comments