Skoda Kushaq एक कॉम्पैक्ट SUV है | यह कार Skoda Fabia के साथ ही लॉन्च होने वाली थी लेकिन इस महामारी के चलते स्कोडा फैबिआ को लाल झंडी दिखाई गयी |
अगर इसी तरह महामारी के चलते Lockdown लगा रहा तो यह गाड़ी की डिलीवरी में भी विलंब होने की संभावना है | इसी की जानकारी देते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के डिरेक्टर, सेल्स और मार्केटिंग झाक होलिस ने कहा है की Skoda Fabia अभी तक इंडिया में लाने की कोई परियोजना नहीं बनाई गयी है पर Skoda Kushaq का वितरण इस साल जुलाई से शुरू हो जायेगा |
Skoda Fabia is currently not planned for India. We will start deliveries of the Kushaq from July and launch a new Sedan at the end of the year.
— Zac Hollis (@Zac_Hollis_) May 13, 2021
Skoda Kushaq में Skoda के Signature-Style Chrome-Finished Grill मिलेंगे | इसके टॉप वैरिएंट में 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने मिलेंगे जबकी इसके लोवर वैरिएंट में 16 इंच के स्टील रिम्स या 16 इंच के एलाय देखने मिलेंगे |
ऐसी ही खबरों के लिए हमे YouTube, Instagram और Facebook पर जरूर फॉलो करे |
0 Comments