Hero जो की भारत के सबसे बड़े 2 व्हीलर ब्रांड में से एक है वो अपने कारोबार को फिर से शुरू करने की तैयारी में जुट गया है | सबसे पहले इनके गुरुग्राम, धरुहेरा और उत्तराखंड हरद्वार से सिंगल शिफ्ट में काम शुरू किया जायेगा | हीरो मोटोकॉर्प के एक प्रेस बयान के अनुसार, कंपनी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और क्रमशः बचे हुए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी शुरू किये जायेंगे |
कंपनी के अनुसार उसके 45 साल की से ज्यादा आयु के 90% कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है |
22 अप्रैल को कंपनी द्वारा 4 दिनों के लिए सारे काम को खंडित किया गया था | अतः यह खंडन आगे 16 मई तक जारी रहा जिसके चलते वर्क फ्रॉम होम का उपयोग किया गया |
ऐसी ही खबरों के लिए हमे YouTube, Instagram और Facebook पर जरूर फॉलो करे |
0 Comments